ये है गजब परिवार! पिता, बहन, जीजा समेत घर में कुल 4 जज, अब UPPCS-J में आरुष ने 97वीं रैंक लाकर बढ़ाया मान

इन दिनों लखनऊ का रहने वाला एक परिवार सुर्खियों में बना हुआ है। क्योंकि इस परिवार के 5 सदस्य जज हैं।
 
succes story

इन दिनों लखनऊ का रहने वाला एक परिवार सुर्खियों में बना हुआ है। क्योंकि इस परिवार के 5 सदस्य जज हैं। उन्होंने यूपीपीएससी पीसीएस-जे परीक्षा पास की है। हालांकि वह अभी राजस्थान में जज हैं। बता दें लखनऊ के रहने वाले आरुष पाठक राजस्थान में सिविल जज के तौर पर तैनात हैं। 

इससे पहले उनके पिता श्रीचंद पाठक जज के पद से रिटायर हो चुके हैं। इसके अलावा उनकी दो बहनें और दो जीजा भी जज हैं। आरुष पिछले साल 2022 में ही राजस्थान पीसीएस-जे परीक्षा में 40वीं रैंक लाकर जज बने थे। 

लेकिन उन्हें इस बात का मलाल था कि परिवर से दूर रहना पड़ रहा है । इसी के चलते उन्होंने यूपीपीएससी पीसीएस-जे परीक्षा में बैठने का फैसला किया। 

दूसरी बार जज बने आरुष पाठक बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में अच्छे थे। उन्होंने एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की है।  इसके बाद लखनऊ से एलएलएम किया।

 वह अगस्त 2022 में राजस्थान पीसीएस-जे की परीक्षा पास करके सिविल जज बने थे। लेकिन वह इससे और अधिक बढ़ना चाहते थे। उन्होंने यूपीपीएससी पीसीएस-जे परीक्षा भी दी। अब उन्होंने 97वीं रैंक के साथ परीक्षा पास करके परिवार का मान बढ़ाया है।

Tags