Ease-My-Deal : लॉन्च की भारत की पहली Scan & Pay Via credit card की सर्विस, यूजर्स को मिलेंगे ये 5 फायदे
नई दिल्ली :- Ease-My-Deal ने हिंदुस्तान की पहली Scan & Pay Via Credit Card की सर्विस को शुरू कर दिया है. इस सुविधा में किसी भी QR CODE, UPI ID, या फिर किसी भी बैंक अकाउंट पर क्रेडिट कार्ड को ट्रांसफर भी कर सकेंगे. Ease-My-Deal के मुताबिक इस सर्विस का इस्तेमाल करने पर ने केवल यूजर्स के क्रेडिट स्कोर में बदलाव होगा. बल्कि
भविष्य में उनको आसानी से Loan भी मिल पायेगा.
Users को मिलेंगे बहूत सारे फायदे
इससे अलग इस सर्विस के यूजर्स को 5 गुना तक के रिवॉर्ड्स , 90 days तक इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड , आसान कैशबैक और सरप्राइज स्क्रैच कार्ड की भी सुविधा भी मिल सकेगी. मौजूदा वक्त में यह सर्विस केवल होम रेंट, वेंडर रेंट, ऑफिस या दुकान का किराया, स्कूल व कॉलेज फीस, पढ़ाई की फीस, सोसाइटी मेंटेनेंस, प्रॉपर्टी टोकन और एजेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन के लिए ही उपलब्ध है. कंपनी ने यह कहा है कि इस सर्विस के लिए किसी भी MasterCard, RuPay, Visa, अमेरिकन एक्सप्रेस या डायनर्स क्लब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है.
कंपनी अपने कस्टमर्स का बेस को बढ़ाना चाहती है
कंपनी आने वाले समय में BOY KNOW PAY LATER APP, लेंडिंग ऐप, क्रेडिट व डेबिट कार्ड EMI और कार्डलेस EMI के जरिए से स्कैन और पेमेंट की सर्विस शुरू करके अपने कस्टमर्स का दायरा बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है। मौजूदा वक्त में इस कंपनी के पूरे देश में 2.5 Million से ज्यादा यूजर्स हैं. इस App के साथ रोजना 5 Million से अधिक का ट्रांजैक्शन किया जाता है.
इस App की खास बाते क्या है
इस App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक मल्टीलैंगुअल App है. जिससे
कि भारत के हर एक कोने के व्यक्ति इसका इस्तमाल कर सकते है. Ease-My-Deal रिचार्ज और बिल पेमेंट, ट्रेवेल बुकिंग, और गिफ्टकार्ड की भी सुविधा उपलब्ध करवाता है.भविष्य में कंपनी का कहना है कि क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान, पीयर-टू-पीयर लेंडिंग और डिजिटल गोल्ड और सिल्वर सहित कई तरह की सर्विस को सरल कर देगा .