गांव खरक में संबोधन के दौरान CM मनोहर लाल ने कहा अब जब्त किये वाहनों की होगी ऑनलाइन नीलामी, विभाग को दिए आदेश
भिवानी:- CM मनोहर लाल आज Bhiwani जिले के गांव खरक कला में जनसंवाद कार्यक्रम में गांव वालों को संबोधित करने पहुंचे थे. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस विभाग द्वारा नीलाम किए गए वाहनों की Online नीलामी करने के लिए मुख्यमंत्री को कहा. इस पर मुख्यमंत्री ने यह कहा.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खरक कला में यह घोषणा की है, कि सभी जिलों में पुलिस विभाग द्वारा जो भी वाहन जप्त किए गए हैं. उन वाहनों की ऑनलाइन बोली की जाएगी और इस आदेश को राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों की Police को आदेश जारी कर दिया है और इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की गांव से शहरों की ओर पलायन रोकने के लिए शहर जैसी सुविधाएं शिक्षा, परिवहन, सुविधाएं, स्वास्थ्य आदि गांव में प्रदान की जाएंगी और आने वाले समय में गांव में कालोनियां विकसित की जाएगी.
गांव खरक कला में कई कार्यों को दी गई मंजूरी
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बातचीत करते हुए कहा के गांव के लोगों की मांग के अनुसार सरकार ने खेतों के रास्ते पर गांव में Community Center बनाने की मांग को मंजूर कर दिया है. इसके साथ-साथ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव के सभी तालाब का नवीनीकरण कार्य, अगस्त महीने तक पूरा किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह कहा कि अब तक खरक कला गांव के लिए सिर्फ 60 लाख दिए गए और इस वित्त वर्ष के लिए 2.30 करोड़ मंजूर कर दिए गए हैं. ये खबर आप haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है इसके अलावा कई प्रकार की ग्रांट के तहत 70 करोड़ रुपए की Grant दे दी गई है. इस कार्यक्रम के दौरान एक किसान अजीत ने मुख्यमंत्री के आगे अपनी बीमारी के इलाज की जानकारी देते हुए बताया कि वह बहुत गरीब है, और जीवन यापन बहुत मुश्किल से हो रहा है इस पर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसी वक्त अपने निजी कोष से उन्हें ₹50000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की और जिला उपायुक्त को निर्देश दिए कि इनकी Pension और पीला कार्ड बनाया जाए.
ठेठ ग्रामीण पृष्ठभूमि में हुआ जनसंवाद
आज का यह जनसंवाद अपने आप में अनोखा और अलग अंदाज में दिखा. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हरियाणा पृष्ठभूमि को छूते हुए और मुढो व चारपाई पर बैठकर गांव वालों के साथ वार्तालाप की, जिससे गांव वालों ने इस अंदाज को देखकर उनकी प्रसन्नता की. जनसंवाद कार्यक्रम शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने गांव मै दादी सती दादी मंदिर में माथा टेका और सर्वजन के कल्याण की कामना भी की और इसके बाद मुख्यमंत्री डेरा नाथ संप्रदाय बाबा रणपत मांन धाता में भी पहुंचे. इस जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न गांव के सरपंच व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.