Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
दिल्ली

Digi-Locker: अगर आपके फोन है ये App Download, तो नहीं कटेगा आपका चालान, जाने फुल डिटेल

नई दिल्ली:-Digital Locker App, आपके पास गाड़ी हो या बाइक या स्कूटर , सड़क पर साधन चलाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज होने अनिवार्य होते है. ट्रैफिक पुलिस कभी भी आपसे इंश्योरेंस , रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस और पॉलुशन के डॉक्यूमेंट मांग सकती है. अगर आपके पास इनमें से एक भी दस्तावेज नहीं है तो आपका चालान काटा जाएगा. सिर्फ एक बस इसी Mobile-App की मदद से आप ट्रैफिक चालान कटने से बच सकते है. जब भी ट्रैफिक पुलिस आपसे Docoments मांगे तो आपको बस यह App दिखाना होगा और आप चालान से बच जाएंगे.

dg looker

Digilocker App क्या होता है

हम जिस App की बात कर रहे हैं उसका नाम Digi Locker है. इस App को भारत सरकार ने जरूरी दस्तावेजों को Online रखने के लिए लॉन्च किया था. इस App के जरिए आप आधार कार्ड, और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ही नहीं, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज भी सुरक्षित रख सकते हैं . इस App में इन दस्तावेजों की Digital Copy Save हो जाती है. अगर आपके मोबाइल में यह App मौजूद है तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस समेत बाकी दस्तावेजों की Original Copy रखने की आवश्यकता नहीं है.

ये कैसे काम करता है

Digi Locker App आपके आधार नंबर से जुड़ा हुआ है, और यूजर को अपने दस्तावेज़ों को स्टोर करने के लिए 1GB Cloud Storage देता है. Cloud Storage सुरक्षित है. आपको डॉक्यूमेंट देखने के लिए OTP वेरिफाई करना होता है.

Digi Locker को कैसे यूज करे 

1. आप अपना फोन नंबर, नाम, DOB, Aadhaar Card, Email ID और अपनी
डिटेल्स डालरकर App को चला लेना. 6 अंकों का OTP डालकर अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें.

2. अब अपने लिए एक Username और पासवर्ड बनाएं और अपना आधार नंबर रजिस्टर करें.

3. अपना आधार नंबर देने के बाद, फिर से एक OTP और उसे डालना है और एक और Otp ईमेल पर भेजा जाएगा. OTP को वेरिफाई कर देना है.

4. आपका Digi Locker सफलतापूर्वक चालू हो गया है और अब आप अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

5. फिर आपको होम स्क्रीन पर जाना है और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय पर क्लिक करना है.

6. अब डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करें. App ऑटोमैटिकली आपका नाम और जन्म तिथि भर देगा.

7. ‘Get Document’ पर क्लिक करें और ये डॉक्युमेंट आपके फ़ोन में सेव हो जायेंगे.

ये पोस्ट आप हमारी न्यूज़ वेबसाइट Haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. अगर आपको आगे भी हमारे द्वारा लिखी पोस्ट पढ़नी है तो ऊपर दिए गए Whatsapp Group को Join करे और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए हमें कमेंट करे.

Kapil Singh

नमस्कार मेरा नाम कापिल सिंह है. मैं 2023 से हरियाणा न्यूज़ टुडे पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं. मैंने CBLU आर्ट्स से बी ए की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं लाइफस्टाइल,मौसम, योजना और गैजेट से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुँचाता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button