हरियाणा में शुरू होने वाली है दिल्ली करनाल रैपिड मेट्रो ट्रेन, इन स्थान वालों को होगा लाभ
करनाल :- हरियाणा को राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए जल्दी प्रदेश में रैपिड मेट्रो निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है कुछ ही समय के बाद हरियाणा में रैपिड मेट्रो दौड़ती नजर आएगी रैपिड मेट्रो के शुरू होने के बाद प्रदेश में परिवहन सिस्टम को एक नई गति मिलेगी.
हर 10 मिनट के भीतर रैपिड मेट्रो
लोग घंटो का सफर मिनटों में तय कर पाएंगे सफर आरामदायक और आसान हो जाएगा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि जल्द से जल्द रैपिड मेट्रो निर्माण के कार्य को शुरू किया जाए. हरियाणा और दिल्ली के बीच शुरू होने वाले रैपिड मेट्रो में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी जानकारी के मुताबिक रोड पर हर 10 मिनट के भीतर रैपिड मेट्रो उपलब्ध कराई जाएगी लोग आसानी से दिल्ली पहुंच पाएंगे
ट्रेन से लगता है करीब 4 घंटे का समय
करनाल के लोगों को दिल्ली पहुंचने के लिए वर्तमान में लगभग 2:30 मिनट का समय लगता है लेकिन रैपिड मेट्रो के शुरू होने के बाद यह दूरी मात्र 1 घंटे में पूरी हो जाएगी हिसार और दिल्ली के बीच 170 किलोमीटर की दूरी है ट्रेन से आने में करीब 4 घंटे का समय लगता है लेकिन अभी मेट्रो के शुरू हो जाने के बाद यह सफर मात्र 1:30 मिनट नेता किया जाएगा
स्टेशनों के नाम :
सराय काले खां – इंद्रप्रस्थ –
कश्मीरी गेट – बुराड़ी चौराहा –
मुकरबा चौक – अलीपुर – कुंडली – केएमपी
गांधी शिक्षा नगरी – मुरथल – बरही
– गन्नौर – समालखा – पानीपत दक्षिण
– पानीपत उत्तर – पानीपत डिपो – आईओसीएल
पानीपत – घरौंदा – मधुबन और
करनाल