Cyber Crime: हो जाये सावधान, Google Pay या PhonePe के इस्तेमाल खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें क्या है ये ठगी का नया तरीका
नई दिल्ली:- Cyber Criminals लोगों को ठगी की चपेट में दिनभर नए-नए तरीकों से ले रहे हैं. महाराष्ट्र के मुंबई में इन Cyber ठगों ने 16 दिन के अंदर लगभग 81 लोगों को 1 करोड़ से ज्यादा रुपये का चूना लगा चुके हैं. ये ठगी KYC, PAN CARD SCAM की सहायता से अपने मिशन को अंजाम दे रहे हैं इस तरह के फ्रॉड में ठग Google Pay या PhonePe के जरिए पैसे भेजने की कहते हैं और ठगी कर लेते हैं.
इन Apps की सहायता से ट्रांसफर करने के बाद ये ठग लोगों से संपर्क करते हैं कि उन्होंने गलती से ये पैसे ट्रांसफर कर दिया है और फिर अपने पैसे वापस मांगते हैं. ऐसी स्थिति में अगर कोई व्यक्ति 50 या 100 रुपये उन्हें वापस करता है, वैसे ही उन्हें एक खास तरह के मालवयर का शिकार बना लिया जाता है.
इस प्रकार कर रहे यह लोग फ्रॉड
Google Pay या PhonePe की सहायता से यह लोग ठग कर रहे हैं . यह लोग साइबर एक्सपर्ट होते हैं.यह एक तरह का मालवीय और इंसानी इंजीनियर की मदद से बनाएगा जाल होता है. पहले यह किसी व्यक्ति खाते में रुपए भेजते हैं.फिर उसके पास फोन करके कहते हैं कि मैंने आपके पास गलती से पैसे भेज दिए हैं.कृपया आप मेरे पैसे वापस भेज रहे हैं यदि कोई व्यक्ति मूर्खता से पैसे वापस भेजता है.तो वह साइबर ठगों की चपेट में आ जाता है.
इन साइबर ठाकुर से बचने का तरीका
इन साइबर ठगों से बचने का केवल एक ही तरीका है यदि आपके पास कोई पैसे भेजता है तो उसको वापस पैसे ना भेजें यदि वह फोन मिलाकर आपको बार-बार परेशान करता है तो आप आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराएं