CNG Cars : सेकेंड हैंड सीएनजी कार खरीदने से पहले, इन चीजों का रखे अच्छे से ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
नई दिल्ली :- CNG Cars, भारत में प्रयोग की गई CNG कारों की खूब बिक्री होती है. आपकी जेब में यदि बहुत कम पैसे हैं तो आप CNG वाली कार को खरीद सकते हैं. यदि आप नई CNG कार नहीं खरीद सकते हैं .तो आपका मन बार-बार प्रयोग की गई कारों की तरफ जा रहा होगा. आपके लिए बहुत बातें जान लेना जरूरी है. यदि आप प्रयोग की गई कारों को खरीदते हैं क्योंकि ऐसी बहुत सी सावधानियां हैं.जिससे सेकंड हैंड कार खरीदने समय सावधानी बरतनी चाहिए.
इन बातों पर अधिक ध्यान दीजिए
प्रयोग की गई CNG कार खरीदते समय सबसे ज्यादा ध्यान देना इस बात पर जरूरी है कि नागपुरी गाड़ी को चेक कराएं यदि आफ्टरमार्केट CNG किट लगी है तो चेक करवाना बहुत ज्यादा जरूरी होता है. आपको यह भी चेक करवानी चाहिए की गाड़ी से गैस तो लिख नहीं होती है. या फिर सिलेंडर की क्वालिटी का समझौता तो नहीं किया गया है. यदि आप किसी एक्सपर्ट इंजन और CNG किट की ट्यूनिंग भी चेक करवा ले तो आप भविष्य में होने वाली परेशानी से बच सकेंगे.
यह बातें जानना भी आवश्यक है
CNG कार में सिलेंडर को रिफिल कराते समय ब्लास्ट की कुछ घटनाएं देश में बहुत ज्यादा घट रही है. ऐसे में आपको CNG कार या अन्य वाहन मैं गैस रिफिलिंग कैसे में कुछ खास बातों पर ध्यान देना चाहिए. जब भी आप गैस को बरवानी CNG स्टेशन पर जाते हैं तो कार से उतरकर कुछ दूरी पर पैदल चल कर देखें. आपका समय लगते ही आप CNG सिलेंडर को चेक करवा ले कहीं इसमें लीकेज तो नहीं हो गई है.
फैक्ट्री फिटेड CNG कारों को खरीदें
यदि आप इन कारो को खरीदते हैं तो आपको अपनी जान से समझौता नहीं करना होगा CNG कार को खरीदने की बजाय आपको फैक्ट्री फिटेड CNG कार को खरीदने पर जोर देना चाहिए. CNG कारों की अपेक्षा में फैक्ट्री फिटेड CNG कार अच्छी होती हैं लोगों को बेहतर माइलेज के साथ सुरक्षा भी मिलती है.