Chandigarh to Manali Road : अब 6 घंटे में पहुंचेंगे चंडीगढ़ से मनाली, यहाँ देख ले कौन सा रुट होने वाला है
चंडीगढ़ :- Chandigarh to Manali, हिमाचल प्रदेश में घूमने वाले पर्यटकों के लिए एक बहुत अच्छी खुशखबरी सामने आई है. पहले चंडीगढ़ से कुल्लू मनाली पहुंचने में 8 या 10 घंटे लग जाते थे. लेकिन अब आपका सफर केवल 6 घंटों में आसानी से पूरा हो जाने वाला है .केंद्र सरकार के द्वारा टूरिस्ट स्पॉट के हिसाब से पर्यटकों की सुविधा के अनुसार मनाली तक फोरलेन हाईवे का निर्माण कर दिया है .इस हाइवे के बीच कहीं कुछ कार्य बाकी था जो इस महीने पूरा हो जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे इसका उद्घाटन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब जल्द किरतपुर-नेरचौक-मनाली 4वे हाईवे खुलने वाला है. इसपे चढ़ने के बाद आपको सिर्फ मनाली पहुंचने में सिर्फ 6 घण्टे लगने वाले है. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की किरतपुर से नेरचौक की दूरी लगभग 114 किलोमीटर है. लेकिन फोरलेन बनकर तैयार होने के कारण यह दूरी घटकर 77 किलोमीटर रह गई है. इस प्रोजेक्ट का कार्य बस पूरा होने ही वाला है. रिपोर्टर्स के द्वारा बताया जा रहा है कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कराया जाएगा.
मात्र 6 घंटे में पहुंच जाएंगे मनाली
पहले जहां आपको चंडीगढ़ से मनाली तक सफर को तय करने के लिए 8 घंटे का समय लगता था. अब यह सफर 6 घंटे में जायेगा. किरतपुर से नेरचौक तक फोरलेन हाईवे पर छोटी से लेकर बड़ी 5 टनल बनाई गयी है. इस प्रोजेक्ट के अंदर 22 मुखी और 14 छोटे पुल का निर्माण भी किया गया है.
कुल्लू-मनाली घूमने का सबसे अच्छा समय
यदि आप चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए जा रहे हैं तो यह सबसे अच्छी साबित हो सकती है आपके लिए. गर्मियों में ठंड का आनंद लेने के लिए मनाली एक बेहतरीन जगह मानी जाती है. अगर आप सर्दियों में जाना का मूड बना रहे है तो जनवरी में बर्फबारी का मजा भी आप ले सकते हैं.