Business Idea : इस बिज़नेस से आप बन सकते है 2 साल में करोड़पति, आप भी कर सकते है इस बिज़नेस को शुरू
Business Idea:- आज ही शुरू करें अपना नया बिजनेस इस बिजनेस के जरिए लोग रातों-रात हो रहे हैं. मालामाल इस बिजनेस को करना बहुत ही आसान है और इस बिजनेस के जरिए बहुत ही ज्यादा मुनाफा होता है.जिससे लोग अधिक मात्रा में इस बिजनेस को कर रहे हैं.
आज कल खेती बहुत ही ज्यादा ट्रेंडिंग में है हम अपने खेतों में गेहूं,धान,चावल,आलू आदि चीजें की खेती करते हैं. लोग खेती पर जोर दे रहे हैं जिससे किसानों को नुकसान कम फायदा अधिक हो मोहनी के पेड़ों की जिसे लगाने के बाद आदमी हो रही है .लखपति एक अनुमान से पता चला है कि 1 एकड़ खेत में करीब 120 पेड़ लगाता है. अगले 12 साल मैं वह लखपति बन जाता है.
महोगनी के पेड़ कहां और कैसे लगाएं
महोगनी के पेड़ों को लगाने के लिए एक अच्छी जगह होनी चाहिए. जहां तेज हवाएं नहीं चलती इसके लिए अच्छी उपजाऊ मिट्टी और मीठे पानी का इंतजाम होना चाहिए. महोगनी के पेड़ों को तैयार होने के लिए लगभग 12 बरस का समय लगता है.यह पेड़ 200 फीट की ऊंचाई तक बढ़ जाते हैं.
इनका इस्तेमाल इस प्रकार होता है
महोगनी के वृक्षों का प्रयोग जहाज बनाने फर्नीचर ,मूर्तियां गहने, प्लाईवुड और सजावट के लिए इनका प्रयोग किया जाता है.महोगनी के वृक्ष का भी मजबूत होते हैं इसकी लकड़ी पर पानी का भी ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है. इसके अलावा महोगनी के वृक्षों की पत्तियों में औषधीय गुण भी होते हैं. जिनसे कैंसर ब्लड प्रेशर सर्दी पेट दर्द आदि बीमारियों का उपचार भी किया जाता है.