Business Idea: अब नौकरी की टेंशन होगी ख़तम, IRCTC के साथ काम करके होगा हज़ारो का फायदा
बिजनेस आइडिया:- यदि आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं. तो आज आपके लिए बहुत ही अच्छा Business Idea लेकर आए हैं. जिसमें आप सरकारी नौकरी की तरह बिजनेस कर सकते हैं. यह किस प्रकार का बिजनेस है जिसमें आप प्रति महीने अच्छे रुपए कमा सकते है. IRCTC एक रेलवे सर्विस है. जिससे आप ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर और भी अन्य सुविधाएं पा सकते हैं. IRCTC की मदद से हर महीने हजारों रुपए की कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए आपको सिर्फ एक टिकट एजेंट बनना होगा.
जिस प्रकार रेलवे स्टेशन के काउंटर पर क्लर्क द्वारा टिकट काटी जाती है .इसके लिए सबसे पहले आपको
की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होता है. उसके बाद आप एक ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट बन जाते हैं .फिर आप टिकट बुकिंग करके हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं.जानिए इसका कमीशन (Business Idea)
यदि आप किसी यात्री के लिए Non-AC कोच का टिकट बुक करते हैं तो ₹20 प्रति टिकट दिए जाते हैं. AC क्लास की टिकट बुक करने पर आपको प्रति टिकट ₹40 का कमीशन दिया जाता है. इसके अलावा प्रत्येक टिकट की कीमत का एक फीसदी एजेंट को ही दिया जाता है. आप हर महीने अनलिमिटेड टिकट्स बुक कर सकते हैं. एक एजेंट के तौर पर आप ट्रेन से अलग घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट बुक कर सकते है.
Business Idea
यदि आप 1 साल के लिए रेलवे में एजेंट बनना चाहते हैं .तो ITCTC को 3999 रुपए की फीस पहनी होती है .वही 2 साल के लिए आप से ₹6999 लिए जाते हैं. एक एजेंट के तौर पर 1 महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट ₹10 की फीस देनी होती है.