Business Idea : इस पेड़ की खेती करके कमाएं लाखों, छाल और पतियों की है मार्केट में भारी डिमांड
नई दिल्ली:- Business Idea, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक नया बिजनेस आइडिया. आपको हम इसमें एक ऐसे पेड़ की खेती के बारे में जमकारी देंगे जिसमें एक बार इन्वेस्ट करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. यह भी बता दे की इस पेड़ की छाल और पतियों की मार्केट में भारी डिमांड रहती है. हम बात कर रहे हैं सागवान के पेड़ की खेती की. इस पेड़ की खास बात यह है कि इसमें कभी दीमक नहीं लगती. हम इसे लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं. यही कारण है कि सांगवान के बने प्रोडक्ट जल्दी खराब नहीं होते. दूसरी ओर इनकी छाल और पतियों में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. इस लकड़ी का इस्तेमाल फर्नीचर, प्लाईवुड, जहाज, रेल के डिब्बे आदि में किया जाता है.
पत्तियों और छाल में हैं औषधीय गुण
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि सांगवान की लकड़ी जल्दी खराब नहीं होती. सांगवान पेड़ की छाल और पत्तियों में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं. यें पत्तियां और छाल कई तरह की शक्ति वर्धक औषधी बनाने में उपयोग होती हैं.
ठंडी जगह पर ना करें सागवान की खेती
आपको बता दें कि सांगवान वृक्ष की खेती ठंडी जगह पर नहीं होती. ठंडे स्थानों पर इसका पूर्ण विकास नहीं हो पाता. यही कारण है कि पहाड़ी क्षेत्रों में इसकी खेती करने की सलाह नहीं दी जाती है. मैदानी इलाकों में सांगवान की खेती करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. कम लागत में किसान इसकी खेती से काफी मुनाफा कमा सकते हैं.
सागवान की खेती कर कमाएं डबल मुनाफा
सागवान की खेती में कमाई बहुत अधिक होती है, हालांकि इसमें थोड़ा लंबा समय लगता है. सांगवान पेड़ों की कटाई 8-10 वर्षों में की जाती है. इस बीच किसान मौसम के अनुसार फसल इनके बीच उगाकर मुनाफा कमा सकते हैं. सागंवान पेड़ों के बीच सब्जियां और फूल उगाकर किसान डबल मुनाफा कमा सकते हैं.
कितनी होगी कमाई
अब बात करते हैं कि सागंवान पेड़ों से किसान कितना कमा सकते हैं. तैयार होने के बाद प्रति पेड़ लंबाई और मोटाई के हिसाब से 25 हजार से 40 हजार तक बिकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि 1 एकड़ में सांगवान के लगभग 120 पौधे लगाए जा सकते हैं और जब ये पेड़ कटाई के लिए तैयार हो जाते हैं तो इनसे होने वाली कमाई करोड़ों में पहुंच जाती है. 1 एकड़ में लगभग 80 लाख से 1 करोड़ तक कमाई हो जाती है.