ज्यादा बिजली बिल के होने से भी कट रहे BPL राशन कार्ड, इन बातो का भी रखे विशेष ध्यान
रोहतक :- निगम में जमा हुए 1200 के लगभग आवेदनों की जांच में यह बात देखने को मिली है कि वर्ष में 9 हजार से अधिक बिजली खर्च करने के कारण अधिकतर BPL व आयुष्मान राशन कार्ड कट गए है. निगम में अभी 1334 आवेदनों की जांच होनी शेष है. साथ ही अधिकारियों का कहना है कि आम लोग उसी Site पर जाकर जांच कर सकते हैं, जिस साइट से राशन कार्ड या आयुष्मान कार्ड के बारे में Message आया है. वहां पर राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड कटने की जानकारी मिलेगी.
सरकार की तरफ से करवाया गया था सर्वे
परिवार पहचानपत्र (Family ID) को प्रदेश सरकार ने सरकारी योजनाओं से जोड़ दिया है. साथ ही पहचानपत्र में अगर किसी की सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये से अधिक तो उसे बीपीएल व आयुष्मान कार्ड के योग्य नहीं माना जाता. यह जानने के लिए सरकार की ओर से पहले Survey कराया गया. इसके बाद बिजली निगम, Bank, आयकर विभाग, पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग व राजस्व विभाग से डाटा लेकर Match किया गया. अगर किसी की आय एक लाख 80 हजार से अधिक मिली तो उसकी Service बंद कर दी गई.
अब तक 2534 आवेदन जमा, 1200 की जांच हुई
निगम के नागरिक सुविधा केंद्र (CSC) में अब तक परिवार पहचान पत्र में संशोधन के लिए 2534 आवेदन जमा हो चुके हैं. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 1200 आवेदन की जांच की गई है इसमें बिजली का बिल ज्यादा होना राशन कार्ड या आयुष्मान कार्ड कटने का कारण कहा जा रहा है. बाकी की जांच चल रही है.
Click करने से पता लगेगा कारण
सीपीओ नगर निगम जगदीश चंद्र, ने बताया कि लोगों के पास जिस Site से मैसेज मिले हैं, आम लोग उसी साइट पर जाकर क्लिक करें. इसके बाद ओटीपी आएगा. ओटीपी डालने से राशन कार्ड या आयुष्मान कार्ड कटने की वजह पता चलेगी. यहां पर लोग सावधान रहें, किसी गलत Link को क्लिक न करें. अगर किसी को लगता है कि उनका गलत तरीके से राशन कार्ड कटा है तो वे दोबारा आवेदन कर सकते है.