Uber से सफर करने वालो के लिए बड़ी खबर, Uber ने लांच किया नया फीचर, जाने फुल डिटेल
नई दिल्ली:- अगर आप एयरपोर्ट पर जा रहे हैं और कैब बुक कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी आई है. आज के समय में किराया हद से ज्यादा बढ़ गया है और इस समय एयरपोर्ट या किसी दूसरे स्टेशन पर जाने की लिए कैब की बहुत डिमांड है. जिस जगह पर Taxi, की ज्यादा डिमांड होती है वहां पर किराया ज्यादा कर दिया जाता है. अब जल्दी ही आप Uber App से 90 दिन पहले से ही कैब को Reserve करवा पाएंगे। यह नया फीचर एयरपोर्ट पर जा रहे लोगों के लिए स्पेशल रहने वाला है. ज्यादा डिमांड होने के कारण यात्रियों को Uber Premium व Uber XL कैब मजबूरी में बुक करानी पड़ जाती थी.
यात्रियों को कैब बुक कराने में होगी आसानी
Uber यात्रियों के लिए Airport Experience को पहले से सही बनाने के लिए यह एक नया फीचर लाया है. Uber Reserve के द्वारा यात्री 90 दिन पहले ही कह को बुक कर पाएंगे. इस समय यह नया फीचर America और Canada के यात्रियों के लिए शुरू किया गया है. कैब रिजर्व कराने वाले यात्री ड्राइवर और किराए की पूरी डिटेल देख पाएंगे. Canada व America के बाद यह नया फीचर दूसरे यात्रियों के लिए भी शुरू किया जाएगा.
Uber ने दी पोस्ट डालकर जानकारी
Uber ने सोशल मीडिया के द्वारा यह जानकारी दी कि आने जाने वाले यात्रियों को और अधिक सुविधा देने के लिए यह नया फीचर कंपनी लेकर आई है. जैसे यात्री Airplane या Train की सीट को पहले से ही बुकिंग करवाते हैं, वैसे ही अब कैब को भी आप पहले से ही बुकिंग कर पाएंगे. एयरपोर्ट पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण रिजर्व की हुई कैब का पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इस समस्या को भी खत्म करने के लिए Uber एक और नया फीचर दिया है.
लगभग 30 एयरपोर्ट पर यह नया फीचर कार्य कर रहा है
हम आपको बता दें कि Uber का ये नया फीचर लगभग 30 एयरपोर्ट पर शुरू हो चुका है, और अब इस नए फीचर को बची हुई जगहों पर भी शुरू कर दिया जाएगा। यह नया फीचर यात्रियों को एयरपोर्ट से घर तक बिना कोई परेशानी के जल्दी पहुंचा देगा.