Bahadurgarh News Today: हरियाणा के NCR क्षेत्र में चलेगी अब इलेक्ट्रिक बसे, मार्च के अंत तक सड़कों सड़को पर दिखगे 400 बसे
बहादुरगढ़(झज्जर):- Bahadurgarh News Today, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण के सदस्य सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में भारी प्रदूषण के चलते अब इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. सरकार ने 1000 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के आर्डर कंपनी को दे दिए हैं. 31 मार्च तक हरियाणा में 400 नई इलेक्ट्रिक बसे आ जाएंगी. यह बसें एनसीआर के क्षेत्र में ही चलाए जाएंगे.
डीजल से चलने वाले ऑटो पर लगेगी रोक
बता दे कि सितंबर या अक्टूबर 2023 तक परिवहन विभाग को बाकी बची 600 बसें भी मिल जाएंगी. इसके अलावा आपको बता दें कि सरकारी अधिकारियों के लिए भी इलेक्ट्रिक कार व अन्य गाड़ियां खरीद कर दी जाएंगी. इतना ही नहीं अब एनसीआर के क्षेत्र में 1 जनवरी से डीजल से चलने वाले ऑटो का पंजीकरण भी बंद कर दिया जाएगा. अब सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो का एनसीआर के जिलों में पंजीकरण मान्य होगा. यह पूरी कार्रवाई हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण को देखते की गई है.
अब लगेगी प्रदूषण पर रोक
बता दें कि इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस लेने की तकलीफ बढ़ती जा रही है. प्रदूषण को रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आने वाले समय में गुरुग्राम और फरीदाबाद की सड़कों पर दौड़ रहे पेट्रोल और डीजल से चलने वाले तमाम ऑटो को बंद कर दिया जाएगा. इनको रिप्लेसमेंट के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन और सीएनजी आदि ऑटो में परिवर्तित कर दिया जाएगा, जिससे कि प्रदूषण पर रोक लगेगी. इस कार्यक्रम में बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे.
वैकल्पिक स्रोतों पर विचार करने की आवश्यकता
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश सरकार बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए काफी कदम उठा रही है. केंद्र सरकार भी समय-समय पर गाइडलाइंस जारी करती रहती है. इसके बावजूद प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में वाहनों और काफी तरह की फैक्ट्रियां पारंपरिक इंधन पर पूर्णता रोक लगाने और ऊर्जा के अन्य वैकल्पिक स्रोतों पर विचार करने की आवश्यकता है. तभी जाकर आने वाली पीढ़ियां साफ और स्वच्छ हवा में सांस ले पाएगी.
ये पोस्ट आप हमारी न्यूज़ वेबसाइट Haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. अगर आपको आगे भी हमारे द्वारा लिखी पोस्ट पढ़नी है तो ऊपर दिए गए Whatsapp Group को Join करे और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए हमें कमेंट करे.