
Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना देगी हर महीने 10 हजार रूपये ? मोदी सरकार ने किया ये फैसला
नई दिल्ली:-Atal Pension Yojana, PFRDA की तरफ से APY योजना के सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के मध्य नजर रखते हुए पेंशन बढ़ाए जाने के संबंध में प्रस्ताव को सरकार के पास भेज दिया गया है. अभी के समय इस योजना में कोई इन्वेस्टइस योजना में कोई इनवेस्ट करता है तो उसे ₹1000 से लेकर ₹5000 तक के पांच पेंशन स्लैब दी जा रही 5 पेंशन स्लैब दिए जा रहे हैं.
केंद्र सरकार काफी दिनों से चर्चा कर रही थी कि अटल पेंशन योजना (Atal Pansion Yojna) मैं पेंशन अमाउंट में बढ़ोतरी की जानी चाहिए. पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय से इसके संबंध में सिफारिश की थी. सरकार की तरफ से इस संबंध में जवाब दे दिया गया है. सरकार ने इस तरह की बातों को खारिज कर दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री भागवत सिंह कराड (Bhagwat Singh Karad) ने यह कहा है कि APY के तहत पेंशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.
Atal Pension Yojana में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को किया खारिज
लोकसभा मेंइस सवाल के जवाब में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड (Bhagwat Karad) मैं यह बताया कि PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अटल पेंशन योजना मैं पेंशन का पैसा बढ़ाने की बात को मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक बड़ा कारण की पेंशन अमाउंट बढ़ाने से लोगों द्वारा निवेश की जाने वाली किस्त भी ज्यादा हो जाएगी. ऐसे लोगों पर ज्यादा दबाव पड़ जाएगा. इसलिए सरकार ने इस तरह की सिफारिश को खारिज कर दिया.
पेंशन के पांच स्लैब (APY)
PFRDA की तरफ से APY योजना के सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के मध्यनजर पेंशन बढ़ाने के लिए सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा गया. इस योजना में इन्वेस्ट करने वाले सब्सक्राइबर्स को ₹1000 से ₹5000 तक के पांच स्लैब दिए जा रहे हैं. लेकिन अब इसे बढ़ाकर ₹10000 महीने करने की मांग की गई थी. लेकिन सरकार ने इस प्रस्ताव कोसाफ शब्दों में इनकार कर दिया है.
60 की उम्र के बाद मिलेगी गारंटी पेंशन
बुढ़ापा पेंशन की चिंता से मुक्ति पाने के लिए भारत सरकार ने 2015-16 मैं अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी. APY मे अगर आप जिंतनी कम उम्र मे इसमे निवेश करनें लगोगें उतना ज्यादा हि आपको फायदा होगा. इसमें यह नियम है कि 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक सरकार की इस पेंशन योजना में जुड़ सकता है. (सिर्फ इनकम टैक्सपेयर्स छोड़कर) इसमें व्यक्ति 100 साल की उम्र के बाद ₹1000 से लेकर ₹5000 तक का पेंशन उठा सकता है.