Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
अंतरराष्ट्रीय

Antique Purse : 100 रुपए वाली चीज बिकी 6 लाख रुपए में, लड़की बोली- “नहीं पता थी असली कीमत”

नॉर्थ कैरोलिना,अमेरिका :- Antique Purse, यह मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना का है जहां एक लड़की ने नवंबर 2021 में ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के दौरान 1920 के दशक का एक एंटीक पर्स खरीदा था. उसने यह पर्स एक पाउंड यानी ₹101 से भी कम में खरीदा था. लेकिन उस समय उस लड़की को इसकी असली कीमत नहीं पता थी.

Antique Purse

लाखों रुपए में बिका ₹100 का पर्स

जब लड़की को अपने पर्स की असली कीमत का पता चला तो वह हैरान रह गई. उसने इस पर्स को केवल ₹100 से भी कम में खरीदा था, लेकिन बाद में यहीं पर्स लाखों रुपए में बिका. लड़की ने इस घटना के बारे में सोशल मिडिया के द्वारा वीडियो बनाकर बताया.

मेट्रो यूके की जानकारी के मुताबिक माने तो 29 साल की चांडलर वेस्ट ने यह पर्स 2021 में खरीदा था. उसने यह एक ऑनलाइन नीलामी में 1920 का यह एंटीक पर्स खरीदा था. वेस्ट ने इसके लिए केवल ₹100 ही दिए थे.

नहीं पता थी असली कीमत

चांडलर वेस्ट ने जब यह पर्स खरीदा तो उन्हें इसकी असली कीमत के बारे में नहीं पता था. लेकिन कुछ ही समय बाद उन्हें इसकी जानकारी मिली कि उनके द्वारा खरीदा गया एंटीक पर्स हीरो से बना है.
इसके बाद उनका पर्स 6,000 पाउंड यानी कि लगभग ₹6 लाख में बिका. लड़की ने बताया कि नीलामी के समय इस पर्स को कोई नहीं खरीदना चाहता था, क्योंकि यह दिखने में बहुत पुराना लगता था. लेकिन मुझे यह दिखने में अच्छा लगा और ₹100 से भी कम में था इसलिए मैंने इसे खरीद लिया.

कैसे पता लगाई असली कीमत

पर्स को खरीदने के बाद चांडलर वेस्ट इसकी असली कीमत पता करने लग गई. इसके लिए उन्होंने फेसबुक के सहारे कुछ जानकारों से बातचीत की. उनमें से एक जानकार ने उन्हें बताया कि यह पर्स 1920 के दशक में “लग्जरी फ्रेंच ब्रांड कार्टियर” के द्वारा बनाया हुआ हो सकता है. लड़की ने जब इस बारे में अधिक जानने की कोशिश की तो यह बात सच निकली. जैसे ही लड़की को यह बात पता चली उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पर्स में जुड़े हीरे और 12 पत्थर बिल्कुल असली थे. उसके बाद इस पर्स को नीलामी के लिए रखा, जहां यह पर्स ₹6 लाख में बिका.

Tushar Tanwar

नमस्कार मेरा नाम तुषार तंवर है. मैं 2022 से हरियाणा न्यूज़ टुडे पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं. मैंने आर्ट्स से बी ए की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब और ऑटोमोबाइल से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुँचाता हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं साथ ही नई गाड़ियों के बारे में जानकारी मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button