Ambala : मंत्री से बोले डीलर हम रो रहे खून के आंसू , नहीं हो रही NDC और न बनाई जा रही नई प्रॉपर्टी आईडी
अंबाला :- Ambala, डीलर ने मंत्री जी से कहा कि हमारी क्या गलती है. हमारा एक भी काम नहीं हो रहा है. यकीन मानिए नगर निगम के अधिकारी इतने निकम्मे है कि कोई भी सुनवाई नहीं करते हैं. उठ उठ कर भागने लगते हैं. यदि कोई Property Id में कोई नंबर अपडेट करवाना हो तो वह भी नहीं किया जाता है. गुरुद्वारा के पास रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर सिंपल ने अपनी बात को बढ़ाते हुए यह कहा है कि वह खून के आंसू रो रहे हैं हम तो मंत्री जी अब क्या करें. यह इतने निकम्मे हैं कि 200 गज का प्लाट 100 में भी नहीं भेज सकते क्योंकि उसके टुकड़े नहीं किए जा सकते हैं नई प्रॉपर्टी आईडी नहीं बन सकती.
अंबाला के विधायक
अंबाला के विधायक को भी हमने इसलिए चुनाव था, कि वह हमारी आवाज सुनेंगे परंतु यह अधिकारी किसी की नहीं सुनते हैं. इसी प्रकार किसी ने काली किताब पूरी तरह गलत बताई तो किसी ने कहा कि अफसरशाही हावी है. स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता के सामने ही करीब 30 से 40 प्रॉपर्टी डीलरों ने इसी प्रकार सवालों की झड़ी लगा दी मंत्री ने भी उन्हें जैसे तैसे समझाया और लिखित शिकायत देने के लिए कहा.
55707 Property Id अभी नहीं हो सकी इंटीग्रेटेड
मंत्री के सामने अधिकारियों ने यह बताया कि जिले में 228250 प्रॉपर्टी हैं. इनमें से 158193 Property Id इंटीग्रेटेड हो चुकी है और 55707 अभी होनी बाकी है. इसमें से 25730 अंबाला नगर निगम की है. जबकि दूसरी और अंबाला सदर की 21216 आईडी इंटीग्रेटेड होनी है.
46 एकड़ की एवरेज में 8.63 करोड़ टैक्स की हुई रिकवर
कुल ₹460000000 की जिले में रिकवरी करनी थी. परंतु 8.63 करोड रुपए की यह रिकवरी पूरे साल में हुई है. इसमें से अंबाला शहर नगर निगम ने करीब 6 करोड रुपए की रिकवरी हुई है. इस प्रकार सदर नगर परिषद नगरपालिका नारायणगढ़ और बराड़ा से करीब 2.63 करोड रुपए का टैक्स ही रिकवर हो चुका है.
23 कालोनियों को जल्द किया जाएगा नियमित
कुल 24 कॉलोनियों की पहचान की गई है जिनमें से 23 कालोनियों का डाटा डीटीपीए विभाग के पास भेज दिया है. इनमें से 23 की 23 अप्रूव्ड योग्य पाई गई है. इन्हें जल्दी ही नियमित करने के लिए कार्यवाही में लाया जाएगा. इसी तरह नगर निगम दर्शन पोर्टल पर अंबाला शहर नगर निगम से 85 डिमांड आई हैं. जिनमें से 17 नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने की है जिन पर जल्द ही काम होगा.