Ambala Crime : प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा करने के लिए जान की दुश्मन बन बैठी बहू, मारने की नियत से 3 बार कर चुकी है सास पर हमला
अंबाला:- Ambala Crime, बलिदानी सैनिक की 72 वर्षीय पत्नी को उसकी बहू कमरे में बंद करके तरह-तरह से प्रताड़ित कर रही थी, और अपने मायके वालों के साथ मिलकर उसके ऊपर मकान नाम करवाने का जबरदस्ती दबाव बनाया गया था. जब उसने मना किया तो डंडों से कर दी उसकी पिटाई.
Haryana News, अंबाला
महेश नगर के पारस नगर में बलिदानी सैनिक की 10 वर्षीय पत्नी से प्रॉपर्टी को कब जाने के लिए अपनी ही बहु उनकी जान की दुश्मन बन बैठी है. मायके वालों के साथ मिलकर बुजुर्ग को कमरे में बंद करके अलग-अलग प्रकार से प्रताड़ित कर रही है. किसी तरह बचकर दूसरों की मदद से एसपी अंबाला जश्रदीप सिंह रंधावा के सामने पहुंची बलिदानी सैनिक की विधवा मां ने अपनी बहू की प्रताड़ना की पूरी दास्तां सुनाई.
महिला के पिता समेत अन्य लोगों पर भी केस दर्ज
इस मसले में महेश नगर के थाना पुलिस ने आरोपित बहू और उसके मायके में पिता के साथ-साथ अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस को शिकायत दर्ज करवाने पर उसको जान से खत्म करने की धमकी मिलने लगी है. छानवी के महेश नगर थाना क्षेत्र में वह के पास पारस नगर निवासी राजकुमारी चोपड़ा ने यह बताया है कि उसके पति फौज में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे.
मना करने पर की डंडों से पिटाई
आरोप यह लगाया है, कि उसकी बहू उसके पिता और तीन भाइयों के उकसावे में आकर उसका मकान रखना चाहती है, और उसे मारने की नियत से कई बार हमला भी कर चुकी हैं. पीड़िता ने बताया है कि 11 मार्च को भी बहू ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर उसके ऊपर मकान नाम करवाने का जबरदस्ती दबाव बनाया था. जब उसने मना किया तो, सभी ने मिलकर डंडों से पिटाई की.