Airtel Recharge Plan: अब सिम चालू रखने के लिए नहीं करना होगा बार-बार रिचार्ज, Airtel लेके आया है ये शानदार प्लान
गैजेट डेस्क:- Airtel ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से कई तरह के नए प्लान लाता रहता है. अगर आपके पास भी एयरटेल की सिम है और आप अपने लिए लंबी Validity का प्लान खोज रहे हैं, तो 1799 रुपए का प्लान आपके काम आ सकता है. यह प्लान ऐसे ग्राहकों के लिए अच्छा है जो सस्ते में अपनी सिम को पूरे साल एक्टिव रखना चाहते हैं. अगर इस प्लान का मंथली खर्च देखे तो वह सिर्फ 150 रुपए बनता है. यह प्लान आपके रेगुलर मंथली प्लान से भी सस्ता है और अच्छा है चलिए देखते हैं इस प्लान के डिटेल.
1799 रुपए का एयरटेल का प्लान
एयरटेल का 1799 रुपए का 1 साल का रिचार्ज है. इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 365 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इसका मतलब यह है कि आपकी सिम पूरे 12 महीने तक एक्टिव रहेगी. इस प्लान में ग्राहक को 3600 sms फ्री में मिलेंगे. इस प्लान में ग्राहकों को पूरे साल तक फ्री में अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगी. इसके साथ-साथ ग्राहक को इस प्लान में 24 GB data दिया जाएगा. अगर आपका डाटा खत्म हो जाता है तो आपको डाटा लेने के लिए टॉप अप प्लांस का रिचार्ज करना पड़ेगा. ये खबर आप Haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. एयरटेल के इस 1799 रुपए के प्लान में आपको Free Hellotunes, Wynk Music आदि का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है और इसके साथ साथ FASTag पर ₹100 का कैशबैक भी दिया जा रहा है.
1 साल के प्लान में मिलेंगे आपको यह फायदे
1799 रुपए के प्लान का मंथली खर्चा 150 रुपए से भी कम है और इसमें आपको रोजाना ₹5 का खर्चा आता है. ₹5 के खर्चे से आप अपनी सिम को पूरे साल तक एक्टिव रख सकते हैं. 1799 रुपए का रिचार्ज आपको एक बार महंगा लगने वाला है, लेकिन यह प्लान आपके रेगुलर मंथली प्लान से भी सस्ता है और फायदेमंद है.