हरियाणा विश्वविद्यालय शिक्षा बोर्ड के अनुसार अब 2 विषय में फेल होने के बाद भी विद्यार्थियों का साल नही होगा खराब
भिवानी:- हरियाणा विश्वविद्यालय शिक्षा बोर्ड HBSE के अध्यक्ष डॉ वी पी यादव द्वारा परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस संवाद में फैसला हुआ कि जो परीक्षार्थी दसवीं के परीक्षा में 2 विषयों में फैल हुए हैं, उनको अनुत्तीर्ण करने के बजाय कंपर्टमेंट घोषित किया जाए. उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को हो रही परेशानियों पर भी हल निकालने के लिए कहा है. वी पी यादव ने कहा कि हर महीने के दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को यह संवाद कार्यक्रम होगा और आने वाली सभी परेशानियों का हल ढूंढा जाएगा.
हर महीने के दूसरे शुक्रवार होगा संवाद
बीते दिन हुए संवाद कार्यक्रम के दौरान HBSC अध्यक्ष ने बताया कि युवाओं और सभी कर्मचारियों के लिए 1 महीने के दूसरे शुक्रवार को संवाद कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा. कर्मचारियों और अधिकारियों को होने वाली समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने दसवीं के परीक्षार्थियों के लिए कहा कि जो परीक्षार्थी दसवीं में दो विषयों में फैल हो जाते है, उन परीक्षार्थियों के भविष्य के लिए उनकी शिक्षा के सुधार के उद्देश्य के लिए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि उन परीक्षार्थियों को अनुत्तीर्ण की बजाय कंपर्टमेंट घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि अगली बोर्ड की परीक्षाओं पर विचार किया जा रहा है
प्रत्येक जिले में खुलेगा स्टडी सेंटर :
HBSC बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड की दो परीक्षाओं में फ़ैल हुए छात्रों को फ़ैल नहीं बल्कि कंपर्टमेंट की श्रेणी में रखा जाएगा. वी पी यादव ने कहा कि हरियाणा ओपन स्कूल को फिर से दोबारा खोलने का विचार किया जा रहा है. उनका कहना है कि जो विद्यार्थी पढ़ाई छोड़ चुके हैं उनके लिए ओपन बोर्ड को फिर से शुरू करने का विचार विमर्श किया जा रहा है. दोबारा ओपन स्कूल खोलने को लेकर बोर्ड के अधिकारिक मंथन और हर व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द लागू किया जाएगा. इसके साथ ही बोर्ड अध्यक्ष डॉ वी पी यादव ने कहा कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से युवाओं को शिक्षा के साथ जोड़कर रखने के लिए सभी संभव प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही प्राथमिक योजना के तहत हरियाणा के हर जिला में स्टडी सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है.