Mahindra की Car पर 76 साल का वेटिंग पीरियड ! 2099 में होगी डिलिवरी?? क्या है यह जानिए??
ग्राहक को एक Mahindra कार बुकिंग करने पर डिलीवरी 76 साल बाद की मिले तो आपको शायद यकीन न हो. लेकिन हाल ही में ऐसा सच में हुआ है. कुछ वक्त पहले एक ग्राहक को महिंद्रा XUV700 एसयूवी कार बुक कराने पर बुकिंग स्लिप पर टेंटेटिव डिलीवरी डेट साल 2099 की मिली है.
नई दिल्ली. सामान्य तौर पर जब आप कार खरीदने जाते हैं तो शोरूम पर कार की बुकिंग के बाद डिलीवरी की एक तारीख दे दी जाती है. कभी-कभी किसी कार के लिए लंबा वेटिंग पीरियड हो जाता है. कुछ कारों पर वेटिंग पीरियड 6 महीने या एक साल तक होता है तो कुछ पर थोड़ा और ज्यादा. इतना शायद आप इंतजार करने को राजी रहते हैं.
लेकिन, अगर आपको बताया जाए कि आप आज कार बुक करें और आपको डिलिवरी 76 साल बाद होगी तो शायद आपका सिर चकरा जाए और आप भड़क उठें. ऐसा ही हुआ Mahindra एक्सयूवी 700 बुक करने वाले एक ग्राहक के साथ. समझिए, क्या है पूरा मामला.
76 साल का वेटिंग पीरियड
एक ग्राहक ने Mahindra की XUV700 कार बुक कराई और इसके बाद उसको एक रसीद दी गई और इस रसीद में कार की टेंटेटिव डिलीवरी डेट 9-SEP-99 प्रिंटेड थी. यानी कार की डिलिवरी डेट 9 सितंबर 2099 तक मिल सकती है.
क्या है मामला ?
दरअसल, यह पूरा मामला एक प्रिंटिंग मिस्टेक का है. ऐसा नहीं है कि उस ग्राहक को Mahindra XUV700 कार की डिलीवरी सितंबर 2099 में मिलेगी. दरअसल कंप्यूटर से निकली स्लिप में टाइपिंग एरर की वजह से यह गलती हुई. जिन लोगों ने सितंबर में ये कार बुक की पर उनको 9-SEP-99 की रसीद मिली. हालांकि, इस कार पर वेटिंग पीरियड 2 साल का है.
नया वेरिएंट लॉन्च
वर्तमान में बायर्स को Mahindra की XUV700 बहुत पसंद आ रही है. इस कार का नया ई-वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) फीचर भी दिया है. आपको बता कि किसी कार को अगर 5 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग चाहिए, तो उसके लिए यह फीचर मेंडेटरी है. Mahindra ने E वेरिएंट को XUV700 के AX3, MX और AX5 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में दिया गया है और रेग्युलर वेरिएंट की तुलना में इसे खरीदने के लिए 50,000 रुपये तक ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे.