ब्रेकिंग न्यूज

Money Saving Tips: जब महिला ने 31 साल की उम्र में सेव किए 12 करोड़ रुपये! फिर शेयर किए बचत के 5 तरीके; आप भी अभी जान लो…

 

Money Saving Tips: जब भी किसी मिडिल क्लास व्यक्ति से पूछा जाता है कि तुम्हारा सपना क्या है? तो आज भी बहुत से लोग यही कहते हैं कि एक अच्छी नौकरी, सुंदर सी पत्नी और स्वस्थ बच्चे और एक बड़े से घर के साथ सुखी जीवन। लेकिन इंसान पूरा जीवन इसको पाने के लिए कितने पापड़ बेलता है ये वही व्यक्ति बता सकता है। कुछ का तो पूरा जीवन पैसा कमाने में ही निकल जाता है।

371e3527bf8c1695191cab8059411820

लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। जी हां, एक महिला ने बचत के ऐसे तरीकों को अपनाया कि उसने आज सुखी जीवन के लिए पहले ही आवश्यक रुपये महज 31 साल की उम्र में जोड़ लिए हैं। यही कारण है कि वो अब 35 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेना चहती है और फिर ज़िंदगी को एन्जॉय करना चाहती है।

कहां का है ये मामला?

हाल ही में सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहने वाली केटी टी सोशल मीडिया पर ‘मिलेनियल मनी हनी’ के नाम से फेमस हैं। जब उन्होंने अपने 20वें साल में कदम रखा तो वो हर युवा लड़की की तरह सोच रखती थी जिसे पार्टी करना पसंद था और ऐश-ओ-आराम की जिंदगी के लिए पैसे उड़ाना अच्छा लगता था।

See also  Rajasthan Winning Candidates: राजस्थान में विजेता उम्मीद्वारों की नई लिस्ट जारी, देखें कौन कौन जीत रहा है ?

बचत करने के कितने फायदे!

पर जैसे-जैसे वो बड़ी होती गई, उसे समझ में आया कि बचत करने के कितने फायदे होते हैं और वो पैसे सेव कर के अपने लिए बेहतर भविष्य बना सकती है। बता दें कि केटी ने 2021 में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जब वो 26 साल की थीं, तब उन्होंने बचत करना नहीं शुरू किया था। उन्हें लगा था कि अमीर बनने के लिए उन्हें 65 साल तक काम करना पड़ेगा और तब जाकर वो रिटायर हो पाएंगी।

तब जाकर उन्हें FIRE के बारे में पता चला। ये एक तरह की पहल है, जिसके जरिए इंसान कम उम्र में फाइनैंशियल इंडिपेंडेंट हो सकता है। उन्होंने आंकलन किया कि अपने रिटायरमेंट से जुड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कितने पैसों की जरूरत है।

ऐसा बनाया फिर प्लान

जिसके बाद उन्हें पता चला कि उनका सालान खर्च 30 लाख रुपये तक है। इस अमाउंट को उन्होंने डबल किया और तब गणना से वो 12 करोड़ रुपये के फिगर पर पहुंचीं, जिसके तहत वो 35 साल की उम्र में रिटायर हो सकती थीं।

उन्होंने अपने खर्चों को कम किया और फिर इस ओर कदम बढ़ाया कि कैसे वो इस अमाउंट को हासिल कर सकती हैं। उन्होंने सेविंग के जो 5 तरीके खोजे, उसके बारे में दूसरों को भी बताया है। ये तरीके इस प्रकार हैं-

See also  भादरा के विधायक संजीव बैनीवाल ने माना कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने चुनाव की तस्वीर बदल दी

उत्साह के साथ करें सेविंग

केटी ने कहा कि लोगों को अपनी सफलताओं का जश्न मनाना चाहिए। ज्यादा बचत करने के चक्कर में लोगों को जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को ताक पर नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो इंकम का 80 फीसदी हिस्सा सेव करती हैं पर दोस्तों के साथ भी घूमती-फिरती हैं। इससे उनके अंदर बचत की भावना ज्यादा पैदा होती है।

ऐसे खर्च को तुरंत करें बंद

केटी ने बताया कि सेविंग शुरू करते वक्त ये ध्यान देना चाहिए कि गैर जरूरी खर्च कम करने आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि पहले वो जिम की मेंबरशिप, पार्लर, मेकअप आदि पर हजारों रुपये उड़ा देती थीं। पर उन्होंने जल्द ही ‘नो स्पेंड ईयर’ का रूल निकाला। जिसमें वो कोशिश करती हैं कि एक साल में सबसे कम खर्च करें। वो अब लग्जरी सामानों पर खर्च नहीं करतीं।

जितना हो सके, करें इंवेस्टमेंट

केटी का कहना है कि पैसे को सेविंग्स में रखने से अच्छा है कि उसे इंवेस्ट किया जाए, जिससे वो ज्यादा से ज्यादा बढ़ें। जितना ज्यादा निवेश होगा, उतना ज्यादा पैसे बढ़ेंगे। वो हेल्थ सेविंग अकाउंट, रिटायरमेंट अकाउंट आदि में पैसे इंवेस्ट करती रहती हैं।

सिर्फ ऐसी जगह ही करें काम

See also  Election Results Live: हरियाणा की बेटी नोक्षम चौधरी कामा विधानसभा सीट पर इतने वोटों से जीती

केटी ने बताया कि करियर में मूव करते रहना, नौकरियां बदलते रहना जरूरी है। जहां आपके काम के लिए पैसे ज्यादा मिलें, वहां पर काम करना अच्छा रहता है। वो पहले एक विज्ञापन एजेंसी में ग्राफिक डिजाइनर थीं। फिर उन्होंने टेक कंपनी में काम शुरू किया जहां उनकी सैलेरी बढ़ गई।

इंडिपेंडेंट बनने के चक्कर में न करें ये गलती

आज भी बहुत से लोग इंडिपेंडेंट बनने के चक्कर में एक ही शहर में रहकर अपने माता-पिता के घर से अलग रहते हैं और किराये के मकान ले लेते हैं। इस चक्कर में उनका पैसा रेंट में चला जाता है। ऐसे में समझदारी इसी में है कि जहां भी रेंट देने से बचा जा सके, वहां पर किराया ना दें। उन्होंने भी यही किया, मुश्किल वक्त में वो किराये का घर छोड़कर माता-पिता के घर पर जाकर रहने लगीं।

how to save money, woman saves 12 crore rupees from effective saving, how to earn money, how to become rich, how to make crore rupees from less salary, how to save 1 crore rupees, intelligent saving, 5 tricks to save money, money saving ideas, how to get early retirement, retirement plans, how to increase bank account, savings, save money, paise kaise bachaye, save salary, investment tricks, best investment options,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button