हरियाणा सरकार द्वारा इस जिले में खरीदी गयी 110 एकड़ जमीन, किया जायेगा राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण
चंडीगढ़ :- हरियाणा के हिसार में सरकार की तरफ से 110 एकड़ जमीन की खरीद की तैयारी शुरू कर दी गई है. जिसके लिए हिसार के डीसी उत्तम सिंह ने वीरवार को हाई पावर लैंड प्रदेश कमेटी से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली है.
इन जगहों का निर्माण
बैठक में गाउन डाटा से लोहारी राघो की लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग की चौड़ाई के कार्य nh-9 से nh-52 मिर्जापुर रोड के फोरलेन की निर्माण तथा आदमपुर दलोधी रोड आदमपुर भादरा रोड 210 मेला 35 किलोमीटर लंबी बाईपास के निर्माण संबंधी विषय पर चर्चा की गई है.
लगभग 110 एकड़ की जमीन खरीदी की जाएगी
बैठक में डीसी को अवगत कराया गया कि गांव डाटा से लोहारी रघु के चौड़ा करने के कार्य के लिए भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि खरीदी प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी. इसके अतिरिक्त मिर्जापुर से हिसार को जोड़ने वाले nh-9 से nh-52 राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन निर्माण के कार्य के लिए 110 एकड़ भूमि की खरीद की जाएगी.
इस कार्य के लिए हरियाणा सरकार का बहुत अधिक खर्च होगा. इस कार्य को हरियाणा सरकार के द्वारा कुछ ही महीनों में पूरा किया जाएगा. जिससे बहुत ही सुविधाएं बर्ड जाएंगे जिससे संचार परिवहन में भी बहुत मदद होगी.
110 एकड़ जमीन जिन लोगों से खरीदी जाएगी उन लोगों को सरकार के मुताबिक पैसे दिए जाएंगे, किंतु उन लोगों को अपनी जमीन का उचित रेट दिया जाएगा. इस राष्ट्रीय राजमार्ग की कार्यों की अवधि लगभग 6 से 8 महीनों की होगा.