हरियाणा न्यूज

हरियाणा में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, नूंह में इंटरनेट और मोबाइल SMS बंद

 

हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस की टीम ने जहां कांग्रेस विधायक मामन खान को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है वहीं इलाके में अब इंटरनेट की सेवाएं दो दिन के लिए बंद कर दी है। इसके अलावा नूंह जिला में धारा 144 लागू की गई है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह की हरियाणा पुलिस की टीम ने कांग्रेस विधायक को नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार किया था। इससे पहले विधायक मामन खान ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन अब पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।

इधर मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। नूंह में गृह विभाग की तरफ से दो दिनों के लिए इंटरनेट और मोबाइल एसएमएस सेवाओं पर रोक लगा दी है वहीं जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

See also  हरियाणा के मुख्यमंत्री ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और एमपी के रुझानों पर जताई खुशी, तीन राज्यों में मिला प्रचंड बहुमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button